22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024 : आंध्र प्रदेश के लिए खुला मोदी सरकार का खजाना

Budget 2024 : आंध्र प्रदेश के लिए मोदी सरकार का खजाना खुल गया है. टीडीपी केंद्र की एनडीए सरकार में खास सहयोगी है. जानें बजट की खास बातें

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट मंगलवार को पेश किया. इसमें एनडीए की खास सहयोगी टीडीपी के प्रदेश यानी आंध्र प्रदेश का खास ख्याल रखा गया. सीतारमण ने कहा कि आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. आंध्र प्रदेश के तीन जिलों को पिछड़ा क्षेत्र अनुदान प्रदान किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार करेगी. आंध्र प्रदेश में राजधानी शहर के विकास के लिए सरकार विशेष वित्तीय सहायता केंद्र सरकार देगी. केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश की राजधानी के विकास की व्यवस्था करेगी. इसके लिए चालू वित्त वर्ष और भविष्य के वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये दिया जाएगा.

आंध्र प्रदेश के लिए क्या है बजट में खास

केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार राजधानी शहर के विकास के लिए खास प्रावधान लेकर आएगी. इसके लिए विशेष वित्तीय सहायता भी सरकार की ओर से उपल्बध करवाई जाएगी. इसके अलावा केंद्र ने प्रदेश की महिलाओं तथा लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक आवंटित करने की बात कही है. अपने बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने और उसके वित्तपोषण के लिए पूरी तरह से हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. मंत्री ने सूबे के तीन जिलों के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान की भी घोषणा की है.

Read Also : Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

टीडीपी केंद्र में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) केंद्र में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी है. आंध्र प्रदेश के राजनीतिक दल 2014 से ही राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर बार-बार विरोध प्रदर्शन प्रदेश में किए जा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें