21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया संघ का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग 19 पंचायत के मुखिया का प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा.

इचाक.

प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग 19 पंचायत के मुखिया का प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रमुख, उपप्रमुख व पंसस ने समर्थन देने का ऐलान किया. बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव मंगलवार को इचाक पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुखिया संघ की मांग जायज है. पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया का अधिकार का हनन अधिकारी कर रहे हैं, जो अनुचित है. बीडीओ-सीओ कार्यशैली में सुधार नहीं करते हैं तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा.

आंदोलन का नेतृत्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सकेंद्र प्रसाद मेहता ने किया. संचालन मुखिया अशोक कपरदार ने किया. जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने कहा कि इचाक बीडीओ संतोष कुमार व सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं और कार्यालय कर्मियों पर लगाम नहीं कसते हैं तो इसका परिणाम बुरा होगा. संघ के संरक्षक अशोक कपरदार ने कहा कि बीडीओ व सीओ जनता के सेवक हैं उस बात का ख्याल रखना चाहिए. 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने कहा मुखिया की मांग जायज है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम, पूर्व मुखिया इंद्रदेव प्रसाद मेहता, ओमप्रकाश मेहता, सुजीत कुमार, चिरंजीवी कुमार, मुखिया चोहन मेहता, मोदी मेहता, उमेश प्रसाद, निशु कुमारी, मीना देवी, संगीता देवी, काजल देवी, अशोक राम, सिकंदर कुमार राम, मंजू देवी, सीता देवी, सिकंदर राम, किरण देवी, सुनीता देवी, नंदकिशोर मेहता, बीना मेहता, किरण मेहता, संगीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र दास, कुशलचंद मेहता, चंदन मेहता, राकेश कुमार, ओमप्रकाश मेहता, दयानंद कुमार, पंचायत समिति महेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें