25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन शुरू होते ही करवट बदलने लगा मौसम, अभी हल्की बारिश के आसार

हल्की बारिश के आसार

पूर्णिया. सावन का महीना शुरू होने के साथ मौसम करवट बदलने लगा है. बीते सोमवार से ही आसमान में बादलों की न केवल आवाजाही शुरू हुई है बल्कि बूंदाबांदी भी हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने सावन के दूसरे हफ्ते में मानसून के फिर सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है पर पहले हफ्ते से ही कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बतायी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी देर शाम या रात तक बारिश हो सकती है. समझा जाता है कि इससे गर्मी से काफी राहत मिलेगी. दरअसल, इस साल मानसून के आने के बावजूद सामान्य से काफी कम बारिश हुई. आलम यह रहा कि आषाढ़ के पूरे महीने में जेठ जैसी गर्मी पड़ती रही. इस दौरान मानसून इस कदर रुठ गया कि खेती किसानी पर भी आफत बनती नजर आयी. मगर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मॉनसून को सक्रिय करने वाले घटकों का निर्माण धीरे-धीरे हो रहा है. इस वजह से आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम की टर्फ लाइन अपने जगह से हटकर दक्षिण में चली गयी है जिससे यहां बारिश नहीं हो रही है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि सावन के दूसरे हफ्ते खूब बारिश हो सकती है. इस बीच कहीं-कहीं छिटपुट रुप से बारिश की गुंजाइश बन रही है. याद रहे कि अभी उमस और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. हालांकि सावन शुरू होने के बाद हवा की गरमाहट कम हुई है पर उमस कम नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें