आज से आरंभ होगी पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा
मुंगेर . एमयू द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा बुधवार से ली जा रही है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से 6 अगस्त के बीच ली जायेगी. जिसके लिए जेआरएस कॉलेज जमालपुर, एसके कालेज लोहंडा तथा बीएड टीचर ट्रेनिंग कालेज खगड़िया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा पीजी के सभी विषयों को चार ग्रुप ए, बी, सी और डी में बांटा गया है. जिसके अनुसार प्रतिदिन की परीक्षा होगी.एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये अबतक कुल 31 आवेदन
मुंगेर . एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी के नये सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से आरंभ कर दी गयी है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 20 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 31 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन किया है.एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 में अबतक कुल 346 नामांकन
मुंगेर . एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से आरंभ की गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को 15 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को पहले अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र के एलएलबी सेमेस्टर-2 में 116, सेमेस्टर-4 में 110 तथा सेमेस्टर-6 में 120 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.27 जुलाई तक स्नातक पार्ट-3 के लिये स्क्रूटनी आवेदन
मुंगेर . एमयू के द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के तीनों संकायों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सहित सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 सहित सत्र 2022-25 बीबीए पार्ट-2, सत्र 2021-24 बीबीए पार्ट-3, सत्र 2022-25 बायोटेक पार्ट-2 तथा सत्र 2021-24 बायोटेक पार्ट-3 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं उक्त सभी सत्रों के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन मांगा गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 के विद्यार्थियों को स्क्रूटनी के लिये आवेदन करने को लेकर 22 से 27 जुलाई तक का समय दिया गया है. जबकि बीएड पार्ट-1 व 2 सहित बीबीए और बायोटेक के पार्ट-2 तथा पार्ट-3 के विद्यार्थियों को स्क्रूटनी के लिये आवेदन करने को लेकर 22 से 25 जुलाई तक का समय दिया गया है.डीजे कॉलेज में इंटर का मिल रहा डमी एडमिट कार्ड
मुंगेर . आरडी एंड डीजे कॉलेज में इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड मिल रहा है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपना डमी एडमिट कार्ड अभिभावक से हस्ताक्षर कराकर महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है. ऐसे में महाविद्यालय में नामांकित विद्यार्थी कॉलेज के अपना डमी एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें. साथ ही डमी एडमिट कार्ड पर अभिभावक से हस्ताक्षक कराकर कॉलेज में जमा कर दें, अन्यथा उनका मूल एडमिट कार्ड नहीं मिल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है