– इस बार रजिस्ट्रेशन के स्तर से हुई चूक से यूजी सेमेस्टर के एक विषय की परीक्षा करनी पड़ी स्थगित पूर्णिया. पूर्णिया विवि में बीच में परीक्षा स्थगित करने और विशेष परीक्षा लेने की परंपरा पुरानी है. इस बार यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा में पहले ही दिन यह नौबत आयी. अब विवि के स्तर से इसके पीछे हुई चूक का पता लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रेशन के स्तर से हुई चूक से परीक्षा स्थगित करनी पड़ गयी है. अगर, तत्काल प्रश्नपत्र मुहैया कराकर परीक्षा ले ली भी जाती तो भविष्य में यह तकनीकी समस्या बन जाती . विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के स्तर से चूक रहने के कारण उसका निराकरण जरूरी है. वरना प्रश्नपत्र तत्काल भेजकर परीक्षा ली जा सकती थी. गौरतलब है कि 15 अंगीभूत एवं 19 संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बीए बीएससी बीकॉम सीबीसीएस सत्र 2023-27 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से चल रही. पूर्णिया में 9,कटिहार में 5, अररिया में 7 और किशनगंज में दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक परीक्षा ली जा रही है. . यह परीक्षा 2 अगस्त तक चलेगी. 22 जुलाई को प्रथम पाली में होनेवाली एमजेसी टू कॉमर्स विषय बिजनेस आर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट की परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गयी. यह परीक्षा अब 3 अगस्त को प्रथम पाली में ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है