नरकटियागंज. नगर वासियों को इसी वर्ष 3 करोड़ 87 लाख 31 हजार 600 रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड की सौगात मिलेगी. नगरवासियों को नगर से कही भी बाहर जाने के लिए अब इधर उधर नही भटकना पड़ेगा, बल्कि वार्ड संख्या 5 नंदपुर खोड़ी में बन रहे बस स्टैंड का लाभ सभी को मिलेगा. यह जानकारी सभापति रीना देवी ने दी. मंगलवार को सभापति अपनी टीम के साथ नंदपुर स्थित बस स्टैंड निर्माण स्थल पर पहुंची और संवेदक को ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. सभापति ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से स्थाई डिलक्स बस स्टैंड के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली थी, नगर परिषद इस पर 3 करोड़ 87 लाख 31 हजार 600 रूपये खर्च करेगी. बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, समुचित लाइट की व्यवस्था, शेड, चहारदीवारी आदि का निर्माण पूरी तरह आधुनिक कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद की उपसभापति पूनम देवी इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक रितेश कुमार, एई रितु आर्या, कनीय अभियंता बिहारी राम, जितेन्द्र कुमार के साथ कार्य का निरीक्षण किया गया. इओ श्री सिन्हा ने बताया कि निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी को ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ये चेतावनी भी दी गयी है कि अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो नगर परिषद कार्यवाही से पीछे नहीं हटेगा. मौके पर वार्ड 5 की पार्षद मीना देवी, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, संतोष मिश्र, सभापति प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, पार्षद प्रतिनिधि हरीशंकर प्रसाद, गुड्डु कुमार, अर्जुन कुमार, नौशाद अहमद व मोहित कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है