भंडरिया थाना क्षेत्र के पर्रो गांव में जमीन विवाद के लेकर दो पक्ष में मंगलवार को जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में विजय सिंह ,संजय सिंह, शिवनंदन सिंह ,मदन सिंह, जितेंद्र सिंह एवं तपेश्वर सिंह शामिल हैं. सभी घायलों को भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां डॉ अजय पटेल सिंह ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल संजय सिंह एवं विजय सिंह को 108 एम्बुलेंस के सहारे मेदिनीनगर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि उन लोगों का जमीन से संबंधी विवाद बीते एक माह से चल रहा था. यह विवाद सुलझाने के लिए वे लोग अपना जमीन लोकल अमीन के द्वारा नाप कर उसमें जोताई-कोड़ाई कर रहे थे. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के रामसेवक सिंह, अनंत सिंह, अनिल सिंह, रेवत सिंह, ललन सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, शंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह व श्रवन सिंह सहित अन्य ने उन सभी लोगों को डंडा से उन लोगों को पीटना शुरू कर दिया. उन लोगों को कुछ भी सोचने-समझने का मौका नहीं मिला. उन लोगों ने वहां से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी व अपना इलाज कराया. वहीं भंडरिया थाना के एसआइ विनोद कुमार सिंह दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया पहुंचे व घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है