कर्रा. झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक मंगलवार को कर्रा बाजारटांड़ में विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता को दूर करने समेत अन्य मांगें रखी गयी. झारखंड आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, पेंशन के रूप में 50-50 हजार रुपये देने, आंदोलनकारी को 15 अगस्त और 26 जनवरी में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सम्मानित करने, गंभीर बीमारी में मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने, बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने आदि की मांगें रखी गयी. बैठक के बाद झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कर्रा बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. बैठक में सचिव राजेन कुजूर, कोषाध्यक्ष महबूब अंसारी, भीमसेंट संग, मंगल देव, मिखाइल बाखला, सलीम संगा, सूरज गोप, साधु चरण महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है