देवरी थाना क्षेत्र के पतालडीह गांव में पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में हुए कहासुनी के बाद मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष की नगमा खातून (25), अब्बास अंसारी (30) दोनों ग्राम पतालडीह निवासी और ग्राम खरियोडीह निवासी मदीना खातून (35) शामिल हैं. तीनों घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. घायल अब्बास अंसारी की ओर से बताया गया कि घरेलू संपति के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में मंगलवार की सुबह में मेरी पत्नी व भाई के बीच कहासुनी हुई थी. इस दौरान भाई गुलाम मुस्तफा व उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने मारपीट की. घटना की सूचना पर पतालडीह पहुंची जेठ सास मदीना खातून को भी मारकर जख्मी कर दिया. इधर दूसरे पक्ष से घायल झब्बन अंसारी 60 वर्ष, रोशन बीवी 55 वर्ष, गुलाम मुस्तफा 31 वर्ष घायल हुए हैं. तीनों घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. घायल गुलाम मुस्तफा के मुताबिक पूर्व से चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर अब्बास अंसारी व उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा मारपीट की गयी. मारपीट के इस मामले में दोनों पक्ष के द्वारा सूचना देवरी पुलिस को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है