पीरटांड़ थाना क्षेत्र के झरहा गांव में कुआं से मंगलवार को एक महिला व चार साल बच्चा का शव बरामद किया गया है. दोनों के शवों की पहचान गांव के ही शानू टुडू की पत्नी प्रियंका सोरेन व उसके चार वर्षीय बेटे रियांस के रूप में की गयी है. दोनों के शव को कुआं से भारी मशक्कत के बाद निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. शव पूरी तरह से सड़ चुके हैं. उसमें फिनाइल डालने के बाद खटिया के सहारे दोनों शवों को निकाला गया. बताया गया कि शुक्रवार शाम से घर से गायब शानू टुडू की पत्नी बेटे का शव कुआं में था. शव को ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर में देखा. उसके बाद उसके मायके वालों को सूचना दी गई. सोमवार देर शाम तक आरोप-प्रत्यारोप के बाद सोमवार रात को शव नहीं निकाला जा सका. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मंलगवार को पुलिस के आने के बाद ग्रामीण शव को निकालने में जुटे. बताया गया कि गांव के शानू टुडू की पत्नी प्रियंका सोरेन 27 वर्ष व बेटे रियांस 4 वर्ष का शव सोमवार शाम को एक कुएं में देखा गया. सूचना के बाद मंगलवार को थाना प्रभारी गौतम कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. तथा शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. मृतक प्रियंका सोरेन का मायका डुमरी प्रखंड का कानाडीह है. इस बाबत थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद झरहा पहुंचा. शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है