उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी ने की जेएसएलपीएस की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर :
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को की गयी. डीडीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मुख्यमंत्री बहन बेटी माई-कुई योजना को पूर्ण रूप से सारे योग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द सारे दस्तावेज तैयार करने का निर्देश सखी मंडल की दीदीयों को दिया गया. स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत गांव में जितने भी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं या जो स्कूल जाना छोड़ दिये हैं, उन्हें पुन: स्कूल जाने एवं नये बच्चों का दाखिला कराने के लिए उनके माता-पिता को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में निर्देश दिया गया कि सखी मंडल की साप्ताहिक बैठक अनिवार्य रूप से करते हुए 10 बिंदुओं का पालन कर सारे रिकॉर्ड को अपडेट रखें. सभी बैठकों में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए योग्य लाभुकों को जागरूक करना एवं आच्छादित करायें. 25 जुलाई को सखी दिवस मनाने का भी निर्देश दिया गया. बैंक क्रेडिट लिंकेज में जमशेदपुर सदर एवं पोटका प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को वृद्धि लाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सखी मंडल की दीदीयों को आने वाले रक्षा बंधन में इको फ्रेंडली राखी का प्रयोग करने एवं इसे बनाने के लिए प्रेरित भी किया. प्रत्येक संकुल संगठन को 2000 राखियों का क्रय एवं विक्रय करने की बात कही, जिससे स्थानीय स्तर पर महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है