पूर्वी सिंहभूम में अब तक सामान्य से 235.9 एमएम कम हुई बारिश
जमशेदपुर :
सावन के पहले ही दिन से शहर में मॉनसून सक्रिय हो गया है. मंगलवार की सुबह में भी जोरदार बारिश हुई. इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव हो गया. वहीं, कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम भी पानी-पानी हो गया. अस्पताल परिसर में पानी का जमाव होने के साथ-साथ शिशु रोग विभाग के समीप और लाउंड्री में भी पानी घुस गया. इससे न सिर्फ चिकित्सक व कर्मचारियों की परेशानी बढ़ी, बल्कि मरीजों को भी आने-जाने में दिक्कत हुई. हालांकि, कुछ देर के बाद कर्मचारियों की मदद से पानी को बाहर निकाल दिया. इसके साथ ही, भुइयांडीह, सोनारी, कदमा, बागबेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी पानी का जमाव हो गया. सुबह छह बजे से लेकर 10 बजे तक शहर में लगातार बारिश होती रही. वहीं पूरे दिन विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश होती रही.बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं, राज्य में मॉनसून गतिविधि सामान्य रही, जबकि सबसे अधिक वर्षा 62.4 एमएम जमशेदपुर में दर्ज की गयी, जो इस साल का एक दिन में सर्वाधिक है. बुधवार को भी शहर में वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 जुलाई को राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां), मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) तथा उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक 218.9 एमएम वर्षा हुई है, जो सामान्य से 235.9 एमएम कम है.
अगले छह दिन का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस)
तिथि : न्यूनतम : अधिकतम
24 जुलाई : 25.0 31.025 जुलाई : 25.0 31.0
26 जुलाई : 25.0 31.027 जुलाई : 26.0 32.028 जुलाई : 26.0 33.029 जुलाई : 26.0 33.0
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है