लखीसराय. शहर के पचना रोड शिवपुरी ब्लॉक ए वार्ड नंबर 16 स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में एक शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों के पठन-पाठन एवं सार्वभौमिक विकास के लिए शिक्षक और अभिभावकों के बीच चर्चा हुई, साथ ही अभिभावकों ने भी बच्चों के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये, जिसे विद्यालय प्रबंधन ने पूरा करने का पूर्ण भरोसा दिया. साथ ही विद्यालय में प्रति महीने आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल रहे बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. इस अवसर पर निदेशक धर्मेंद्र कुमार आर्य ने संबोधित करते हुए बच्चों को बताया की समय-समय पर शिक्षक अभिभावक मीटिंग होते रहने से कमजोर बच्चे और औसत बच्चे सबों का विकास एकरूपता से होता है और बच्चों के विकास में काफी सहयोग मिलता है. उन्होंने कहा कि ने अभिभावकों को सरकार के द्वारा चलाये जा रहे ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षा एक में नामांकन के लिए विशेष फोकस किया गया तथा ई-शिक्षा कोष में सबों को डाटा उपलब्ध कराने के लिए आधार अनिवार्य है. इसपर भी अभिभावकों को बताया गया प्रतियोगिता परीक्षा में क्लास 7 से नंदिनी, क्लास 4 से श्रीहन भूषण, क्लास 5 से रियांश अग्रवाल, क्लास 3 से रणवीर कुमार व हर्ष राज, क्लास 5 से हर्षित आर्य आदि बच्चों ने विगत प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम रैंक लाया. मौके पर वरीय शिक्षक अरविंद कुमार, नरेश प्रसाद वर्मा, सुष्मिता पांडेय, सविता मोदी, मनोज कुमार, संतोष कुमार, रिमझिम कुमारी, बिंदु रजक, शालू कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है