अलीगंज. जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने के एक मामले का उद्भेदन करते हुए उसमें शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए चंद्रदीप थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 21 जुलाई को रंगदारी मांगने के एक मामले में थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के द्वारा टीम का गठन किया गया था. तकनीकी शाखा एवं लछुआड़ थाना के सहयोग से पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लछुआड़ थाना क्षेत्र के भुल्लो गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से रंगदारी मांगने के लिए उपयोग में लाया गया. मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान संतोष कुमार ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा अपने एक अन्य सहयोगी का नाम भी पुलिस को बताया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. छापेमारी दल में चंद्रदीप थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है