16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया 70वां स्थापना दिवस

भारतीय मजदूर संघ ने 70 वां स्थापना दिवस मंगलवार को रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यालय में मनाया. उपस्थित मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने संघ का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

झाझा. भारतीय मजदूर संघ ने 70 वां स्थापना दिवस मंगलवार को रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यालय में मनाया. उपस्थित मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने संघ का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया. उसके बाद एकजुटता पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंजू कुमारी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ वर्ष 1955 से अबतक लगातार कार्य करते आ रहा है. कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश महामंत्री परमेश्वर यादव ने कहा कि हमलोग 70 वां स्थापना दिवस मनाते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि हम सभी को लगातार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए सरकार से मांग करते रहना है. उन्होंने उपस्थित मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि जितने भी तरह का मजदूर हैं, एक साथ रहें. संगठित रहें व अपना काम करते रहें. उपस्थित सदस्यों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर अपनी-अपनी बातें भी रखा. मौके पर पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ शाखा सचिव एके पाठक, योगेंद्र सिंह, सुधीर सिंह समेत कई लोगों ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एकजुट रहने का शपथ दिलाया. मौके पर दर्जनों मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें