अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता को लेकर यूवीके कॉलेज कडामा में तैयारी शुरू हो चुकी है. आयोजन को लेकर महाविद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य सह क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डॉ माधवेंद्र झा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें नौ अगस्त से दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम, दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर कमेटी का गठन, खेल में भाग लेने के लिए विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने पर चर्चा हुई. एनएसएस के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी, आईटी सेल के निदेशक डॉ सिप्पू कुमार, पीटीआई नेहरू प्रसाद चौधरी, कैशियर भगवान मिश्र सहित अन्य को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
नवनामांकितों का होगा फ्रेशर डे
आयोजन को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह है. प्रधानाचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा जो भरोसा यूभीके कॉलेज कडामा पर दिखाया गया है, उसमें महाविद्यालय पूरी तरह से खरा उतरेगा. नौ अगस्त को ही सत्र 2024-25 के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए महाविद्यालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में फ्रेशर्स डे का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है