जमुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को जदयू ने बिहार का बजट बताया है. जदयू नेता ई. शंभू शरण ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार यह बजट बिहार का बजट है. जदयू नेता ई. शंभू शरण ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी को धन्यवाद देना चाहते हैं. इस बजट में बिहार को मिली कई सौगातें राज्य के विकास में एक नयी ऊर्जा का संचार करेंगी. उन्होंने बजट में बिहार के लिए सड़क परियोजनाओं, बिजली संयंत्र, बाढ़ प्रबंधन और पर्यटन विकास के ऐलानों की सराहना की और उम्मीद जताई कि इन कदमों से बिहार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. ई. शंभू शरण ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और नालंदा के पर्यटन विकास को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट के तहत बिहार को मिलने वाली वित्तीय सहायता और विकास योजनाएं बिहारवासियों के लिए एक नई उम्मीद और समृद्धि की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है