मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा टोला के कुसमाटांड़ में पत्नी पानो देवी ने पुत्र राजदेव भुइयां के साथ मिलकर पति सोमर भुइयां की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी पानो देवी व पुत्र राजदेव भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि 15 जुलाई को सोमर भुइयां की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. शव को सड़ा-गला हालत में पुलिस ने बरामद किया था. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था. जिसके बाद मृतक के भाई कन्हाई भुइयां ने मनातू थाना में 17 जुलाई को अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या के पहले से मृतक की पत्नी व उसका बेटा गायब है. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए छापेमारी कर मृतक की पत्नी व पुत्र को गिरफ्तार किया. पानो देवी ने बताया कि उसका पति सोमर भुइयां बहू पर गलत नजर रखता था. साथ ही संबंध बनाने के लिए हमेशा दबाव डालता था. जिसे लेकर सोमर भुइयां के साथ उसका झगड़ा हुआ था. झगड़ा के दौरान गुस्से में आकर उसने पति सोमर भुइयां की टांगी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पानो देवी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को भी जब्त कर लिया है. वहीं एक अन्य मामले में फरार चल रहे आरोपी याकूब अंसारी व योगेंद्र कुमार महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापेमारी में थाना प्रभारी निर्मल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है