29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के तीन केंद्रों पर कल से शुरू होगी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा, तैयारियां पूरी

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो जायेगी. इस परीक्षा के लिए गोपालगंज में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां इसी जिले के छह डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो जायेगी. इस परीक्षा के लिए गोपालगंज में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां इसी जिले के छह डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. शहर के कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 25 जुलाई से 31 जुलाई तक सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा ली जायेगी. प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक पहली पाली में ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर जिले के तीनों सेंटर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विश्वविद्यालय की ओर से केंद्र पर आवंटित परीक्षार्थियों की सूची, उत्तरपुस्तिका तथा अन्य परीक्षा सामग्री भेज दी गयी है. मंगलवार को सभी केंद्रों के परीक्षा कक्ष में रौल शीट चिपकाने का काम हुआ. परीक्षा में वीक्षक के रूप में तैनात होने वाले कॉलेज शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की जानकारी तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 20 जुलाई से शुरू होने वाली थी. बीपीएससी के शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरइ- 3.0 के कारण जेपीयू ने शेड्यूल में बदलाव किया. नये शेड्यूल पर 25 जुलाई से 31 जुलाई तक सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा होगी. इसके बाद प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा एक अगस्त से छह अगस्त के बीच ली जायेगी. परीक्षा के लिए पूर्व की तरह तीन सेंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक सेंटर पर दो-दो कॉलेजों के छात्र परीक्षा देंगे. शहर के कमला राय कॉलेज में बने सेंटर पर महेंद्र महिला कॉलेज तथा गोपेश्वर कॉलेज के छात्र परीक्षा देंगे. महेंद्र महिला कॉलेज में बने सेंटर पर कमला राय कॉलेज तथा एसकेबी डिग्री कॉलेज के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में बीपीएस कॉलेज तथा एसएमडी कॉलेज के छात्र परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें