आरा.
नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ ढेंकन की हत्या करने की नीयत से रविवार की रात में अपराधियाें ने अपहरण कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर डीएसपी वन के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी देवराज राय, नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत, डीआइयू टीम सहित सशस्त्र बलों की एक विशेष टीम गठित कर चार घंटे के अंदर तीन अपराधियों को उसी रात गिरफ्तार कर लिया था, परंतु उस कांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. जिसकी मंगलवार को नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा से मुख्य अभियुक्त उमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उमेश यादव, नगर नवादा थाना के रघुटोला निवासी मदन यादव का पुत्र है. इसके खिलाफ कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया. विभिन्न मामलों में 36 आरोपित गिरफ्तार : वहीं जिले भर में चले विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों से 36 आरोपितों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास में दो, साधारण अपहरण में पांच, आर्म्स एक्ट में दो, वारंट में तीन गिरफ्तारियां हुईं. जबकि शराब पीने में 14, शराब बेचने में तीन लोग पकड़े गये. वहीं, देसी शराब 266 लीटर, विदेशी शराब 3.6 लीटर बरामद की गयी. वारंट में 53, 900 लीटर महुआ पाश नष्ट किया गया. 873 वाहनों की जांच में 145500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. अन्य बरामदगी में देसी पिस्टल एक, कट्टा एक, कारतूस दो, तलवार एक, अपहृता एक, मोटरसाइकिल एक एवं नौ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है