15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों के सुविधाओं का रखें ख्याल : वित्त सलाहकार

एनएफ रेलवे मुख्यालय के प्रधान वित्त सलाहकार ने कटिहार रेल मंडल का किया औचक निरीक्षण

कटिहार. एनएफ रेलवे मुखालय मालीगांव के प्रधान वित्त सलाहकार विजय कुमार मिश्रा ने कटिहार रेल मंडल का औचक निरीक्षण किया. जिस दौरान पीएफए मिश्रा ने कटिहार स्टेशन में घूमकर कटिहार स्टेशन एवं कटिहार मंडल कार्यालय के लेखा विभाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के कर्म में कटिहार स्टेशन पर टिकट काउंटर के संबंध में प्रवर वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रवर वित्त प्रबंधक से विस्तृत चर्चा की. प्रवर वित्त प्रबंधक के ऑफिस निरीक्षण के क्रम में पीएफए मिश्रा ने सभी अनुभाग के कार्यों का विस्तृत समीक्षा की एवं लेखा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के कर्म में पीएफए मिश्रा ने लेखा कार्यालय के साफ-सफाई एवं रख रखाव आदि से संतुष्ट दिखे. डीआरएम सुरेंद्र कुमार सहित सभी रेल अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया और मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को और अधिक बेतहर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विचार-विमर्श भी किया. उन्होंने बताया की स्टेशन में अमृत भारत के तहत जो काम हो रहा है और रेल प्रशासन द्वारा पैसेंजर अमेनिटीज के दोरान जो प्रोवाइड किया जा रहा है. मुख्य रूप से उसका निरीक्षण किया गया है. यात्री सुविधा के मद्देनजर रेल में काफी खर्चा किया जा रहा है. यात्रियों को रेल द्वारा यात्रा के दौरान और स्टेशन पर और क्या बेनिफिट दिया जा सकता है यात्री कितना संतुष्ट है आदि बातों को मुख्य रूप से जांच की गयी है. कटिहार रेलमंडल यात्रियों के लिए काफी अच्छा और महत्वपूर्ण डिवीजन है. जिसके चौमुखी विकास की दिशा में एनएफ रेलवे शुरू से ही अग्रसर रहा है. पीएफए श्री मिश्रा ने संबंधित रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने के साथ रेल राजस्व को बढ़ाये. इस अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार, सीनियर डीएफएम अजीत कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीसीएम संगीता मीणा, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह सहित सभी विभाग के रेल अधिकारीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें