कटिहार. जिले की चर्चित घटना मनीष ठाकुर हत्याकांड में 72 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इधर घटना को लेकर मृतक की पत्नी अर्चना भारती के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या 163/24 धारा 103, 1, 103 5 भारतीय न्याय संहिता 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस के अधिकारी घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित करने की बात कह रही है. अब देखना है कि मनीष ठाकुर के हत्यारे को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है. ज्ञातव्य हो कि मनीष ठाकुर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने बीते रविवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैगना पेट्रोल पंप फोरलेन के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा बारिकी से तफ्तीश प्रारंभ की. एसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम कटिहार पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ब्लड सैंपल, खाली कारतूस सहित अन्य साक्ष्य एकत्र कर भागलपुर लेकर गये. इधर हत्याकांड के उद्वेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर एक एस आई टी टीम का गठन किया गया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में हत्यारोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज आकलन, वैज्ञानिक विधि सहित आम सूचना के आधार पर तफ्तीश प्रारंभ की. पुलिस अधिकारियों की माने तो घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. उन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज है. पुलिस पदाधिकारी की माने तो शीघ्र ही हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस हत्या आरोपी को गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है