22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में सीएसपी संचालक के कर्मी से छह लाख रुपये की लूट

प्रतिनिधि, फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के परवाहा चौक से पहले लुटिया पुल के समीप मंगलवार की शाम दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने हथियार के

प्रतिनिधि, फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के परवाहा चौक से पहले लुटिया पुल के समीप मंगलवार की शाम दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के कर्मी से 06 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे कर मौके से फरार हो गया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि प्रखंड के सैफगंज वार्ड 06 निवासी पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक मिंटू साह, पिता दुर्गानंद साह के कर्मी सैफगंज वार्ड 02 निवासी अखिलेश कुमार ठाकुर, पिता ब्रह्मानंद ठाकुर मंगलवार को सैफगंज से बाइक से पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा फारबिसगंज आये व बैंक से 05 लाख 94 हजार रुपये निकासी कर राशि को बैग में रख कर मंगलवार की शाम करीब 06 बजे अपने बाइक पर सवार होकर सैफगंज अपने घर जा रहे थे. सीएसपी संचालक के पीड़ित कर्मी के मुताबिक वे जैसे ही लुटिया पुल के समीप पहुंचे कि दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अज्ञात अपराधी उनके बाइक को ओवरटेक कर रोका व हथियार सटा कर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देते राशि से भरा बैग व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया. पीड़ित के मुताबिक बैग में करीब 06 लाख रुपये व आवश्यक कागजात था. बताया जाता है कि लूट की घटना के बाद पीड़ित ने सीएसपी संचालक मिंटू कुमार साह को इसकी जानकारी दी, इसके बाद सीएसपी संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह, परवाहा कैंप प्रभारी अनि अमरेंद्र कुमार सिंह, अनि संजीव कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर सीएसपी संचालक के पीड़ित कर्मी से घटना के संदर्भ में जानकारी ली व घटनास्थल से आगे आबादी वाले इलाके में आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गयी व अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी अभियान चलाना शुरू कर दिया है. कहते हैं एसडीपीओ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा. मुकेश कुमार साहा, एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें