21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से सहमे लोग, नयागांव में डूबा पुल

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से सहमे लोग

फोटो 3 में – बढ रहा गंगा का जलस्तर फोटो 4 में – पानी में स्टील ब्रिज. प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से लोग सहमे हुए हैं. खासकर गोगरी नारायणपुर तटबंध के बाहर बसावट वाले इलाकों के लोगों में संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर दहशत बना हुआ है. हालांकि इस मामलों पर नजर रखने वाले विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भले ही गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी यह खतरे की निशान से नीचे है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इसके जलस्तर में लगातार कमी देखा जा रहा था, लेकिन सोमवार से हीं एक बार फिर बढ़ने लगा है. नदी के जलस्तर में हो बढ़ोतरी से माधवपुर कबेला जोरावरपुर तेमथा कारारी लगार कुल्हड़िया भरसो सौढ़ उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के करीब दो दर्जन से अधिक वार्डों में बसे सैकड़ों परिवार संभावित बाढ़ के खतरों को बाप कर अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं. नौका परिचालन पर भी असर अगुवानी गंगा घाट पर गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. जहां पिछले शुक्रवार को ही उपाधारा पर बना स्टील ब्रिज पूरी तरह से डूब गया तो वहीं शनिवार से सुल्तानगंज एवं अगुवानी के बीच नाव फेरी सेवा के निर्धारित स्थान में बदलाव किया गया. पहले जहां मुख्य धारा से संचालित होता था तो वही जलस्तर बढ़ाने के बाद अब उपधारा से हीं सीधे सुल्तानगंज के लिए फेरी सेवा उपलब्ध है. हालांकि हर रोज बढ़ रहे जलस्तर के चलते यात्रियों को फिलहाल कठिनाइयों से भी गुजरना पड़ रहा है. पशुपालकों में बड़ी बेचैनी नदी में एकाएक बड़े जलस्तर के चलते बड़े पैमाने पर दियारा में लगे फसल एवं खेतों में बोया गया पशुचारा डूब चुका है. पशुपालकों को डर सता रहा है की शुरुआत समय में ही फसलों के डूबने से आने वाले दिनों में उन्हें हरे चारे की किल्लत से गुजरना होगा. रैंक कट से कई जगह गड्ढे इधर बारिश अगुवानी नारायणपुर जीएन बंध पर असल डाल रहा है. बता दें कि भारी बारिश से रेनकट हो गया है. हालांकि इन गड्ढों को अभी तक नहीं भरा जा सका है जिसके चलते जीएन बंध पर बने सड़कों को भी खतरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें