19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोरमार के युवक की लहेरियासराय में संदिग्ध स्थिति में मौत

जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव के वार्ड 12 निवासी अनिल कुमार पंडित के 18 वर्षीय पुत्र साजन कुमार की रविवार को दरभंगा के लहेरियासराय में एक परिचित व्यक्ति के घर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.

समस्तीपुर : जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव के वार्ड 12 निवासी अनिल कुमार पंडित के 18 वर्षीय पुत्र साजन कुमार की रविवार को दरभंगा के लहेरियासराय में एक परिचित व्यक्ति के घर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. साेमवार शाम लहरेयासराय के दो परिचित व्यक्ति एंबुलेंस से मृतक का शव लेकर उसके घर पहुंचे. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन की. मंगलवार सुबह स्थानीय पुलिस मृतक कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में मृतक के पिता अनिल कुमार पंडित ने बताया कि साजन दिल्ली के फरीदाबाद में एक रेस्टोरेंट में मजदूरी करता था. करीब पंद्रह दिन पूर्व वह घर से दिल्ली पहुंचा ही था. बीते 20 जुलाई को दिल्ली से दो परिचित व्यक्ति के साथ दरभंगा लहेरियासराय आ रहा था. दोनों परिचित लहेरियासराय के खजौली गांव के रहने वाले थे. दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर तीनों एकसाथ समस्तीपुर के लिए रवाना हुआ. रास्ते में बलिया रेलवे स्टेशन के पास साजन की तबीयत खराब हो गई. दोनों परिचित व्यक्ति ने उसे दवा लाकर दिया. दवा खाने के बाद वह ठीक हो गया. बीते 21 जून को पता चला कि लहेरियासराय में उसकी मौत हो गई. सोमवार को लहरेयासराय के दो व्यक्ति एबुलेंस में मृतक का शव रखकर सोरमार पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी मिलते के बाद पुलिस ने दोनों व्यक्ति से पूछताछ भी किया. प्रथम दृष्टया तबीयत खराब होने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें