पटना. पटना जिले में बीते 24 घंटे के अंदर जिले में चार डेंगू के मरीज मिले हैं. इसमें बहादुरपुर में एक, कंकड़बाग में एक, संदलपुर में एक और एक मरीज अन्य जगह से मिला है. इससे पहले सोमवार को नालंदा की 40 वर्षीया महिला, पटना सदर का 60 वर्षीय बुजुर्ग और दानापुर का 17 वर्षीय किशोर में डेंगू की पुष्टि हुई थी. वहीं सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर कुमार ने कहा कि जहां से डेंगू संक्रमित मिल रहे वहां पर विशेष फोकस किया जा रहा है. एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू के 14 सैंपल की जांच में चार संक्रमित मिले हैं. विभागाध्यक्ष डॉ प्रो संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को जांच रिपोर्ट में कंकड़बाग पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध, कदमकुंआ के 45 वर्षीय युवक, बाजार समिति बहादुरपुर के संदलपुर महावीर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवक और समस्तीपुर के पलगामा निवासी 20 वर्ष युवती की जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है