17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति की हत्या के लिए बैरिया में ठहरा था शूटर, चंदन ने उपलब्ध करवाया था हथियार

संस्कृति की हत्या के लिए बैरिया में ठहरा था शूटर, चंदन ने उपलब्ध करवाया था हथियार

-कोलकाता के कुख्यात निरंतर जेल के अंदर से शूटरों की कर रहा था मॉनिटरिंग-पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में जेल भेजे गए अपराधियों ने किया खुलासा -9 एमएम व 7.65 एमएम की पिस्टल से अपराधियों ने चलायी थी गोलियां मुजफ्फरपुर. बेला इंडस्ट्रियल एरिया में हुए महिला संस्कृति वर्मा (26) पर गोलीबारी मामले का खुलासा करने के बाद जिला पुलिस की विशेष टीम साजिशकर्ता पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उसका मोबाइल फोन 26 जून के बाद से लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस उसके लोकेशन को ट्रेस करने में लगातार जुटी हुई है. इसके अलावा फरार चल रहे शूटर बब्लू, सौरभ और हथियार सप्लायर चंदन मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर वैशाली, सारण व मुजफ्फरपुर जिले के कई जगहों पर छापेमारी की है. लेकिन, तीनों अंडरग्राउंड हो गए है. पुलिस टीम उनके करीबियों पर दबिश बनाए हुए है. वहीं, शूटर उपलब्ध करवाने वाले कोलकाता के कुख्यात निरंतर अभी पश्चिम बंगाल के जेल में है. उसे इस केस में रिमांड किया जायेगा. इसकी कवायद बेला पुलिस के द्वारा जल्द ही शुरू की जायेगी.कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने के मामले में जेल भेजे गए अभिनीत उर्फ सन्नी, शिवशेख, शूटर कृष्णकांत मिश्रा और तुषार के स्वीकारोक्ति बयान में पूरा घटनाक्रम का खुलासा किया है. उन्होंने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि 10 लाख में रूपा शर्मा से आर्यन वर्मा की हत्या करने की डील पक्की होने के बाद वैशाली इलाके से आए तीन शूटर को बैरिया स्थित एक मकान में ठहराया गया था. कार एजेंसी का स्टाफ सह पूरे मामले के सेटर अभिनीत उर्फ सन्नी ने रूपा शर्मा को अपनी बहन बताकर आर्यन के द्वारा उसका एक एमएमएस बना लेने की बात शूटरों को बताया थी. इसका बदला लेने के लिए आर्यन की हत्या करने के लिए कहा था. बैरिया स्थित मकान में रुकने के बाद हर रोज रेकी करते थे. मालीघाट में आर्यन वर्मा के घर से निकलने का तीनों शूटर इंतजार करने लगे. कई दिनों के इंतजार के बावजूद जब आर्यन नहीं मिला तो शूटर ऊब गए. तीनों शूटर ने मामले की डील कराने वाले कोलकाता के कुख्यात अपराधी निरंतर से संपर्क किया. इस निरंतर ने मुजफ्फरपुर में अपने करीबी आदमी शिवशेख से कहा कि यदि काम नहीं होता है तो शूटर को वापस कर दो. शूटर हर दिन हथियार लेकर शहर में घूमकर लौट जा रहा है. कभी धरा गया तो सब गड़बड़ हो जाएगा. तब अचानक रूपा शर्मा ने प्लान बदलते हुए अभिनीत से कहा कि आर्यन को छोड़ दो उसकी पत्नी संस्कृति को ही मार दो. इसके बाद मालीघाट से पीछा करके बेला फेज-वन इलाके में पहुंचकर घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के लिए हथियार सप्लायर चंदन मिश्रा ने दो पिस्टल और गोलियां मुहैया कराई थी. 9 एमएम और 7.65 बोर के पिस्टल से गोलियां चलायी गयी. इसमें 7.65 बोर के पिस्टल से बब्लू व सौरभ ने गोली चलायी, जबकि कृष्णकांत मिश्रा के हाथ में 9 एमएम के पिस्टल की गोली फंस गयी. 9 एमएम से एक गोली फायर हुई जो दीवार में लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें