12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: यूपी के हिस्से में 3.63 लाख करोड़, बनेंगी दो हजार नई सड़कें, विकास पर खास फोकस

Budget 2024: केंद्रीय बजट में इस बार यूपी को 25 हजार करोड़ रुपये ज्यादा मिला है. ये रकम इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएगी. इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी.

लखनऊ: यूपी को केंद्रीय बजट 2024-25 में बहुत खास नहीं मिला है. केंद्रीय योजनाओं में उसका जो हिस्सा होगा वहीं उसे मिलेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल 3.63 लाख करोड़ रुपये यूपी के हिस्से में आएगा. दो हजार से अधिक हाईवे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), पीएम आवास, पीएम सूर्य जैसी योजनाओं से यूपी को लोगों को फायदा होगा.

विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

केंद्रीय बजट में विकसित भारत, विशेष सहायता योजना, केंद्रीय कर, शुल्क आदि से यूपी के विकास को रफ्तार मिलेगी. केंद्र सहायतित योजनाओं में यूपी को 96 हजार करोड़ और अन्य योजनाओं के लिए 11500 करोड़ रुपये मिलेंगे. कृषि के क्षेत्र में भी यूपी को कुछ आस बंधी है. प्राकृतिक खेती और आर्गेनिक खेती में जो आवंटन हुआ है, उसमे यूपी के किसानों को फायदा होगा. यूपी में प्राकृतिकख खेती पर विशेष कार्य हो रहा है.

स्ट्रीट फूड हब से रोजगार के मौके

केंद्र सरकार ने बजट में 100 स्ट्रीट हब व साप्ताहिक बाजार खोलने की बात कही है. इसका फायदा यूपी को भी मिलेगा. यूपी के महानगरों में स्ट्रीट हब और अन्य क्षेत्रों में साप्ताहिक हाट को विकसित किया जा सकता है. इससे स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा होगा. पीएम स्वनिधि योजना से पहले ही स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवसाय शुरू करने में मदद की जा रही है. यूपी में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मॉडल वेंडिंग जोन भी बनाए जाने की योजना है.

इंटर्नशिप योजना का युवाओं को फायदा

केंद्रीय बजट में शामिल इंटर्नशिप योजना का यूपी के युवाओं को भी फायदा मिलेगा. इस योजना में देश की 500 बड़ी कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका उपलब्ध कराया जाएगा. यूपी जनसंख्या की दृष्टे से सबसे बड़ा राज्य है और यहां युवाओं की संख्या भी अधिक है. आईटीआई, पॉलिटेक्निक में 1.50 लाख और हायर एजुकेशन में 20 हजार से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप कराने की तैयारी चल रही है.

Also Read: केंद्रीय बजट की सीएम योगी ने की तारीफ, अखिलेश यादव ने कहा नाउम्मीदी का पुलिंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें