23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने को अपनी थीम के बारे में सूचित करें पूजा कमेटियां : ममता

मुख्यमंत्री ने दिया दुर्गापूजा आयोजकों को स्थानीय थाने के साथ समन्वय बैठक करने का निर्देश

कोलकाता. कोलकाता से लेकर राज्यभर में दुर्गापूजा कमेटियां अपने इलाकों में पुलिस के साथ समन्वय बैठक कर अपनी पूजा थीम के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित करें, ताकि वहां की सुरक्षा को लेकर पहले से ही पुलिस अपनी रणनीति तैयार कर सके. मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा में सिर्फ अवार्ड पाने के बारे में न सोचें. ऐसा आयोजन करें, जिससे दूसरों को तकलीफ न हो. सभी पूजा कमेटियों को एक से ज्यादा गेट बनाना होगा, जिससे मंडप में प्रवेश करने व बाहर निकलने में किसी को कोई तकलीफ न हो. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी पूजा कमेटी के सदस्य अपने परिसर में अपना कंट्रोल रूम अवश्य खोलें, जिससे आपातकालीन स्थिति में आपस में सामंजस्य बनाने में दिक्कत न हो. पूजा कमेटी के सदस्य मेडिकल कैंप भी अवश्य रखें. मंडप के आसपास किसी भी तरह से सड़क जाम की स्थिति न हो, इसका भी वे ख्याल रखें. पूजा में लाइटिंग के समय बारिश का ध्यान अवश्य रखें. बारिश में बिजली के तार को ठीक से रखें, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो. मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि, किसी भी दुर्गापूजा कमेटी के आयोजन में उनकी लापरवाही से कोई बड़ी घटना होती है, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. इससे उन्हें सरकारी अनुदान के साथ स्पॉन्सरशिप मिलने में भी दिक्कत होगी. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रत्येक पूजा कमेटी के सदस्य अपने मंडप में पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों को रखें. इनमें पुरुष के साथ महिलाएं भी पर्याप्त संख्या में हों. मंडप में आने-जानेवालों को कोई दिक्कत न हो, इसका भी ख्याल रखें. सरकारी विभागों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पूजा के दौरान हेल्पलाइन नंबर भी ठीक रखें, जिससे लोगों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें