19 जुलाई को नौ, 20 को छह और 21 जुलाई को सात हुए गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता
एयरपोर्ट पर इन दिनों टैक्सी दलाल सक्रिय हैं. इसे लेकर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अभियान चला रहा है. पिछले तीन दिनों में ही पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. 19 से 21 जुलाई के बीच 22 लोग पकड़े गये हैं. मालूम रहे कि पहले भी विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ऐसा अभियान चलाया गया था, जिसके बाद ये मामले कम हो गये थे, पर एक बार फिर टैक्सी दलाल बढ़ने लगे हैं. इससे यात्री परेशान हो रहे हैं.
जब एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगती है, तो ये दलाल गिरोह भी सक्रिय होकर बढ़ती भीड़ में यात्रियों को फंसाकर अधिक किराया लेते हैं. खासकर बाहर से आने वाले लोग अधिकांश टैक्सी दलाल गिरोह के चंगुल में फंस जाते हैं. टैक्सी दलाल गिरोह के लोग गेट 1ए/बी, 2ए/बी और 4ए/बी के साथ-साथ कई बार प्रिपेड टैक्सी बुकिंग काउंटर के ईर्द-गिर्द भी भटकते रहते हैं.
बतां दे कि कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रिपेड टैक्सी बुकिंग काउंटर 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध है और इनका प्रबंधन विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से किया जाता है, जहां से लोग लाइन लगाकर अपने गंतव्य के लिए निर्धारित किराये पर पहुंच सकते हैं, लेकिन कई बार बाहरी लोग टैक्सी दलाल गिरोह के चक्कर में पड़ जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है