24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के लिए मिले 300 करोड़

मेट्रो रेल के दमदम एयरपोर्ट- न्यू गरिया वाया राजारहाट के निर्माण के लिए 41 करोड़ रुपये का आवंटन बढ़ा दिया गया है.

कोलकाता. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए इस बार 300 करोड़ रुपये नये सीरे से आवंटित किया गया है. यह पिछले बजट में 600 करोड़ था, यानी ईस्ट-वेस्ट का बजट बढ़कर 906 करोड़ कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस बीच मेट्रो रेल के दमदम एयरपोर्ट- न्यू गरिया वाया राजारहाट के निर्माण के लिए 41 करोड़ रुपये का आवंटन बढ़ा दिया गया है. पिछली बार 1750 करोड़ का आवंटन हुआ था. इस बार यह बढ़कर 1791.39 करोड़ रुपये कर दिया गया है. दूसरी ओर जोका बीबीडी बाग वाया माझेरहाट मेट्रो में भी आवंटन बढ़ा है. 400 करोड़ का आवंटन बढ़ाया गया है. पिछली बार आवंटन 800 करोड़ रुपये था. इस बार इसे बढ़ाकर 1208.61 करोड़ कर दिया गया है. इसके साथ ही नोवापाड़ा-एयरपोर्ट 304.82 था. इस वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. इसी प्रकार से बरानगर-बैरकपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पिछले बजट में 50 करोड़ आवंटित हुआ था, वर्तमान बजट में भी 50 करोड़ का आवंटन हुआ है.उल्लेखनीय है कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना पर हमेशा से पूरे देश की नजर रही है. हावड़ा में गंगा के नीचे पहले से ही मेट्रो चल रही है, जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. हालांकि प्रोजेक्ट का अभी भी बहुत काम करना बाकी है. सवाल यह है कि यह कब पूरा होगा. अब देखना है कि केंद्र के नये आवंटन में बढ़ोतरी की घोषणा से काम में कितनी तेजी आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें