लोदना क्षेत्र के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को सात बंगलों को कब्जा मुक्त कराने गयी टीम को बैरंग लोटना पड़ा. इनमें तीन बंगले जियलगोड़ा गेस्ट हाउस के पास, दो बंगले जियलगोड़ा को-ऑपरेटिव के निकट व दो बंगला डि-नोबिली मोड़ के निकट हैं. क्षेत्र के अधिकांश बंगलों में या तो पूर्व के रिटायर अधिकारी रह रहे हैं, तो कुछ में अन्य लोगों का कब्जा है. टीम में बीसीसीएल अधिकारी, सीआइएसएफ व जोड़ापोखर पुलिस के लोग थे. बंगला खाली कराने पहुंचे बीसीसीएल के अधिकारियों से बंगले में रह रहे लोगों ने कुछ माह की मोहलत मांगी. प्रबंधक दिनेश कुमार मीणा ने मोहलत के लिए सभी को जीएम से मिल कर अनुरोध करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है