30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार हावी : आजसू

गोविंदपुर में आजसू पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव वरीय अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पीआइएल दायर करने की धमकी दी.

गोविंदपुर.

हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आजसू पार्टी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय गोविंदपुर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव एवं सिंदरी विधानसभा प्रभारी वरीय अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि गोविंदपुर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक दाखिल खारिज एवं जमाबंदी ऑनलाइन का रेट खोलकर रखे हुए हैं. प्रति डिसमिल के हिसाब से वसूली हो रही है. स्थिति नहीं सुधरी तो वह जनहित याचिका दायर करेंगे. आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि झारखंडी बीडीओ-सीओ होने के बाद भी भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ. अबुआ आवास चयन में विसंगति है तथा द्वितीय किस्त देने में भी मनमानी की जा रही है. मनरेगा योजना में समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारी एवं उनके परिजनों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. अध्यक्षता अल्पसंख्यक महासभा जिलाध्यक्ष नसीम अख्तर गुड्डू एवं संचालन शमीम अंसारी ने किया. केंद्रीय सदस्य शफीक आलम, पप्पू सिंह, गब्बर अंसारी, राजा दास, किशुन सोरेन, अख्तर अंसारी, सागर दास, गौतम महतो, मंजू किस्कू, सुप्रिया कुमारी, मालती देवी, सौरभ महतो, गीता देवी, सुगनी मांझी, दिनेश महतो, राज किशोर महतो आदि ने भाग लिया. धरना के बाद आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ-सीओ को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें