Lalu Health News: पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज हो गये. दिल्ली पहुंचते ही एम्स में उनके भर्ती होने की सूचना के बाद बिहार में उनके समर्थकों में बैचेनी दिखी. वैसे राजद नेताओं का यह कहना था कि रूटीन जांच के लिए एम्स में भर्ती हुए हैं. एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद राजद नेता भोला यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के स्वास्थ को लेकर कहा है कि राजद सुप्रीमो पूरी तरह से ठीक हैं. अस्पताल में कुछ ही घंटे के लिए थे. उसके बाद अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य-लाभ ले रहे हैं.
मंगलवार को आयी थी तस्वीर
मंगलवार को लालू यादव की एम्स अस्पताल से कुछ तस्वीरें सामने आई. इन तस्वीरों में लालू यादव को अपने शुभचिंतकों से घिरे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है. लालू प्रसाद सोमवार को ही पटना से दिल्ली पहुंचे थे. हालांकि, दोपहर करीब पौने तीन बजे ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया गया कि वह रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे.
Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा
भर्ती होने से पहले साधा था सरकार पर निशाना
लालू यादव ने सोमवार को ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था. मोदी सरकार ने हाल ही में बिहार के लिए जदयू की लंबे समय से चली आ रही विशेष राज्य के दर्जे की मांग को खारिज कर दिया था. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.