26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-2- 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सीएचओ ने किया विरोध प्रदर्शन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हुआ प्रभावित

31 जुलाई तक नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

24 जुलाई- फोटो-2- सीएचसी परिसर में विरोध जताते सीएचओ. राजपुर. प्रखंड के सीएचसी परिसर में 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सीएचओ ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने की. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की जांच नहीं होने से स्वास्थ्य व्यवस्था भी इन दिनों प्रभावित हो गयी है. अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे इन कर्मियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि एफआरएएस अटेंडेंस लागू कर दिया गया है. काम के लिए दूर दराज गांवों में भेजा जाता है. जहां आवागमन के साथ कई तरह की असुविधाएं हैं. तीन टाइम की हाजिरी देने को कहा गया है. सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक क्षेत्र में रहकर काम करना मुमकिन नहीं है. महिला कर्मियों के लिए काफी मुश्किल है. कार्य स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं कई आवश्यक सुविधाएं नदारद है. अप्रैल महीने से मानदेय का भुगतान नहीं होने से भुखमरी की भी समस्या हो गयी है. इसके अलावा इन लोगों ने समान काम के बदले समान वेतन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने, अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं को लागू करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, महिला कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने सहित 10 सूत्री मांग पत्र चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार को सौंपा गया. इस मौके पर सीएचओ जॉनसन तिवारी, महेंद्र सिंह तंवर, प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी, रितु कुमारी, रिंकल मौर्य, विशाल कुमार, गौतम कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें