इचाक.
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में आयोजित संकुल स्तरीय दो दिवसीय कब्बड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. झारखंड के विभिन्न जिलाें के 24 नवोदय विद्यालयों से करीब 175 छात्रों ने भाग लिया. इसमें कब्बडी के लिए 32 व बैडमिंटन के लिए नौ छात्रों का चयन किया गया. खेल शिक्षक टीए खान ने बताया कि संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया. प्राचार्य वीके पांडेय ने कहा कि चयनित छात्र खिलाड़ी संभागीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. बैडमिंटन प्रतियोगिता के चयनित छात्र खिलाड़ी को मुजफ्फरपुर व कब्बड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को हजारीबाग में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. तीन दिवसीय संभागीय प्रतियोगिता 26 जुलाई से प्रारंभ होगी. प्रतियोगिता के सफल संचालन में उप प्राचार्य एसएन सिन्हा के साथ अन्य शिक्षक शिक्षिका व शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है