19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने नगरपालिका बाजार का जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया

विजय खेमका ने बिहार विधानसभा में

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन पूर्णिया के विकास संबंधी विषय को सदन में रखा. विधायक ने पूर्णिया शहर में शहरी विकास अभिकरण से वर्ष 1997 में निर्मित तीन सौ दुकानवाला तीन मंजिला जर्जर आंबेडकर बाजार तथा लगभग 27 वर्ष पुराना भट्ठा बाजार में जर्जर नगर पालिका बाजार का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कराने की मांग सदन में किया. नगर निगम के वार्ड 34 में सिटी पानी टंकी से एसएच जोड़ा गुमटी कच्ची सड़क तथा हांसदा शिवमंदिर से मुंसीबाड़ी एनएच 57 फोरलेन शिशोबाड़ी एवं सिटी कालीबाड़ी केएम 407 ऑफ़ एनएच-31 बायपास रोड एनएच-31 पूर्णिया टाउन प्रोटेक्शन सड़क के पक्कीकरण करने का निवेदन एवं याचिका दिया. विधायक ने पूर्णिया सहित राज्य के मछली पालकों के हित में मछली बीमा योजना लागू करने हेतु सदन में ध्यानाकर्षण दिया. अल्पसूचित प्रश्न द्वारा प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में चिन्हित गरीब लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने की सरकार से मांग किया. श्री खेमका ने पूर्णिया के हाट थाना भवन के चारों ओर चाहरदिवारी निर्माण हेतु गृह विभाग को पत्र दिया. विधायक ने कहा पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में विकास का काम काफी हुआ है तथा आने वाले समय में पूर्णिया शीघ्र विकसित पूर्णिया बनेगा. फोटो- 24 पूर्णिया 8- खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें