पूर्णिया. श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया इस वर्ष भी बाबा नगरी देवघर को जाने वाले कांवरियों के सेवा के लिए कटोरिया के देवासी में विशाल कांवरिया सेवा शिविर लगाया है जहां कांवरियों की नि:शुल्क सेवा की जाती है. इस शिविर का चुल्हा पूजन गुरु पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह एवं श्री राम सेवा संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पल्लवी मिश्रा द्वारा किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्णिया के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक एवं ग्रीन पूर्णियां के संस्थापक डा. अनिल कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी पिंकी गुप्ता द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति आर एन साह चौक पूर्णिया के प्रतिनिधि व अधिकारी अवकाश प्राप्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सरोज एवं अवकाश प्राप्त पुलिस इंस्पेक्टर परिमल सिंह के साथ साथ ग्रीन पूर्णियां के वरिष्ठ अधिकारी नीलम अग्रवाल, रविन्द्र साह, प्रदीप अग्रवाल, रविन्द्र झा, संजीव कुमार, संजय कुमार, पूर्णिया साइकिल एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर, राकेश राजपूत सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. शिविर संचालन कार्यक्रम श्रीराम सेवा संघ के संरक्षक तिवारी बाबा महाराज एवं श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह,संघ संचालक आतिश सनातनी,राहुल सिंह तथा पल्लवी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है. फोटो. 24 पूर्णिया 12- चूल्हा पूजन करती मंत्री लेशी सिंह एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है