-इंडक्शन मीट में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने की दी गयी सलाह संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना में बुधवार को चार वर्षीय सीबीसीएस स्नातक कोर्स के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने किया. उन्होंने छात्रों को अनुशासन के साथ नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने व पढ़ाई के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी जाती, बल्कि चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. प्रो राजीव रंजन ने छात्रों को महाविद्यालय की विभिन्न कमेटियों विशेष रूप से छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए गठित जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल, स्टूडेंट्स ग्रीवांस सेल, ऐंटी रैगिंग सेल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, एनसीसी, एनएसएस की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. प्लेसमेंट सेल की समन्वयक प्रो रशिम अखौरी ने महाविद्यालय द्वारा छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किये गये प्रयासों की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि अब तक लगभग 600 से अधिक छात्र-छात्राओं को विभिन्न बैंकों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. कार्यक्रम को शिक्षक संघ महासचिव प्रो एके भास्कर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो कीर्ति, कॉमर्स के विभागाध्यक्ष प्रो इम्तियाज हसन, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ संतोष कुमार, एनसीसी अधिकारी सच्चिदानंद नंद कुमार, एनएसएस समन्वयक डॉ स्मिता कुमारी, डॉ आयान मुखर्जी और डॉ शंभु शरण ने छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ-साथ कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी. मंच का संचालन डॉ संगीता कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ रश्मि कुमारी ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न संकायों में नव नामांकित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है