22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में लंबित आवेदन के निष्पादन का किया आग्रह

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के लिए गठित टास्क फोर्स कमेटी की हुई बैठक

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के लिए गठित टास्क फोर्स कमेटी की हुई बैठक सहरसा नगर निगम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम घटक के गठित टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. बैठक में नगर आयुक्त ने टास्क फोर्स से नगर के विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की एवं गरीब, बेरोजगार महिलाओं एवं पुरुषों को स्वरोजगार के लिए रोजगार उपलब्ध करा स्वावलंबी बनाने पर बल दिया. नगर मिशन प्रबंधक आनंद प्रकाश ने योजना के स्वरोजगार कार्यक्रम पर विस्तार से उल्लेख किया. साथ ही निकाय स्तर पर प्राप्त व्यक्तिगत स्वरोजगार कार्यक्रम एकल ऋण के कुल आठ नये आवेदनों का सत्यापन एवं अनुमोदन किये जाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी के समक्ष प्रेषित किया. नगर आयुक्त ने सभी शाखा प्रबंधको से बैंक में लंबित व्यक्तिगत स्वरोजगार ऋण के आवेदनों एवं पीएम स्वनिधि योजना के आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की. इस क्रम में उप नगर आयुक्त अनुभुति श्रीवास्तव ने सभी बैंकर्स को आवेदनों का अविलंब सत्यापन कर निष्पादन किये जाने के लिए निर्देशित किया. बैठक में मौजूद सभी बैंकर्स ने लंबित आवेदन जो निष्पादन योग्य है, उसका निष्पादन करने का आश्वासन दिया. ………………………………………………………………………………………….. स्टडी कीट व टूल कीट के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय में लिया जा रहा आवेदन सहरसा श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक योजनालय द्वारा स्टडी कीट एवं टूल कीट का वितरण किया जायेगा. सहायक निदेशक नियोजन भारत की राम ने बताया कि नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत रोजगार प्राप्ति के लिए तैयारी कर रहे कमजोर वर्ग, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के बीच स्टडी कीट व टूल कीट का वितरण किया जायेगा. इसके लिए यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी करने वाले इंटरमीडिएट या स्नातक वैसे छात्र छात्रा जिनके परिवार की अधिकतम एक लख 80 हजार वार्षिक एवं 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी स्टडी कीट के लिए आवेदन के पात्र हैं. वही इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोबाइल रिपेयर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर के योग्य उम्मीदवार टूल कीट के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति कार्यालय में जमा दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदकों का चयन विभागीय निर्देश के आलोक में तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें