31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट को लेकर राजनीतिक दलों की मिश्रित प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने कहा लॉलीपॉप

विकासशील बजट पेश

बिहार के विकास को मिलेगी गति : पल्लवी गुप्ता

पूर्णिया. मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विकासशील बजट पेश का पूर्णिया नगर निगम उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं किसान मोर्चा बागवानी के प्रदेश संयोजक अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने संयुक्त रूप से स्वागत किया है. श्रीमती गुप्ता एवं श्री साह ने कहा इस बजट से मोदी जी ने यह साबित कर दिया कि उन्हें बिहार के विकास और उन्नति की चिंता बनी रहती है. बिहार में सड़क और रेल लाइन का विस्तार खास कर पूर्णिया से पटना एक्सप्रेस वे का निर्माण पूर्णिया के व्यापारियों, छात्र-छात्राओं और मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगा. पूर्णिया के साथ-साथ बिहार में अन्य जगहों पर एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी, पावर प्रोजेक्ट की मंजूरी और गंगा नदी पर दो नए सेतु का निर्माण बिहार को एक नई ऊंचाई और पहचान देगा.

फोटो. 24 पूर्णिया 22- पल्लवी गुप्ता

केंद्रीय बजट सिर्फ लॉलीपॉप : राजद

पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार सन्नी ने बजट को लॉलीपॉप बताया है और कहा है कि इसमें न तो बजट में आम आदमी की जरुरतों का ख्याल रखा गया है और न ही महंगाई पर नियंत्रण का कोई प्रावधान किया गया है. श्री सन्नी ने कहा है कि शिक्षा स्तर में सुधार की कोई योजना बजट में नहीं है. प्राइवेट स्कूलों में स्कूल फीस हर साल बढ़ते जा रहा है पर इस पर नियंत्रण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. मिडल क्लास या लोअर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर कोई योजना नहीं बन सकी है. बजट में आम आदमी को भी जगह मिलनी चाहिए थी पर इस तरह का कुछ नहीं है. इतना ही नहीं सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के दिशा में भी कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गये हैं.

फोटो- 24 पूर्णिया 23- सुनील सन्नी

विकसित भारत के सपनों का होगा साकार : भाजपा

पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है तथा कहा है कि नौजवानों महिलाओं और किसानों के लिए केंद्र सरकार के बजट में काफी प्रावधान किया गया है साथ ही साथ यह कहा जाए की सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. समाज के हर तकके के लोगों के लिए बजट में प्रावधान किया गया. हम कह सकते हैं कि विकसित भारत क सपनों को साकार करने वाला बजट है. 26000 करोड रुपये के चार सड़क और पुल परियोजनाओं के लिए दिए गए हैं. इतना ही नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के बदले 59000 करोड़ की एक मुस्त मदद दी गई है. बिहार में तीन एक्सप्रेसवे वे पटना से पूर्णिया बक्सर से भागलपुर पटना से पुणे तक एक्सप्रेस वे लोगों को समय एवं रुपए की बचत प्राप्त होगी.

फोटो. 24 पूर्णिया 24- दिलीप कुमार दीपक

यह आम नही बल्कि खास बजट है : कांग्रेस

पूर्णिया. कांग्रेस नेता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि यह आम नही बल्कि खास बजट है जहां अमीरों की बड़ी- बड़ी लग्जरी गाड़ियो पर चढ़ने वाले उद्योगपतियों को सुविधा दी गयी है. खासकर किसानों पलायन हो रहे हैं. मजदूरों पर कुछ आवंटन स्वीकृत नही है. बस पूर्व निर्धारित योजना को पेश किया गया है. हमें यह कहने में जरा भी गुरेज नहीं है कि यह बजट बिहार के लिये कुर्सी बचाओ वाली बजट है.

फोटो. 24 पूर्णिया 25- जवाहर किशोर उफ्र रिंकू यादव

बजट 2024-25 संतुलित और समावेशी बजट : आदित्य केजरीवाल

पूर्णिया. पूर्णिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य केजरीवाल ने बजट का स्वागत किया है और इसे एक संतुलित और समावेशी बजट करार दिया है. चैम्बर के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती ने भी बजट की सराहना की है. श्री केजरीवाल ने बताया कि बजट में एंजल टैक्स को समाप्त करने का ऐलान किया गया है. यह निर्णय स्टार्टअप इको सिस्टम के लिए एक बड़ी खुशी की बात है क्योंकि एंजल टैक्स स्टार्ट अप के विकास में एक महत्वपूर्ण बाधा थी. इसके खत्म होने से स्टार्टअप को फंडिंग प्राप्त करना आसान होगा और वे अपने विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.श्री केजरीवाल ने कहा पटना और पूर्णिया के बीच एक नये एक्सप्रेसवे को मंजूरी एवं पीरपैती में 2,400 मेगावाट का एक नया पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा. श्री केजरीवाल ने इन घोषणाओं को बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और उम्मीद जताई कि इससे राज्य में आधारभूत ढांचे में सुधार होगा और आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा.

फोटो- 24 पूर्णिया 26- आदित्य केजरीवाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें