24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना रजिस्ट्रेशन के नदी में दौड़ रही है दर्जनों ओवरलोड नाव, प्रशासन कर रही अनदेखी

प्रशासन की अनदेखी से बिना रजिस्ट्रेशन नाविक वसूल रहे मनमानी राशि

प्रशासन की अनदेखी से बिना रजिस्ट्रेशन नाविक वसूल रहे मनमानी राशि प्रतिनिधि, नवहट्टा तटबंध के अंदर बाढ़ की विभीषिका से लोग परेशान हैं. जहां नाविकों की मनमानी चरम पर है. दर्जनों नाविकों की नाव बिना रजिस्ट्रेशन नदी में दौड़ लगा रही है. जहां नाव पर दर्जनों लोगों को बिठाकर नाव संचालित किया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के हाटी घाट से लेकर ई-2 घाट व शाहपुर सहित एकाढ घाट पर प्रतिदिन दर्जनों नाव पर ओवरलोडिंग कर डीलरों का खाद्यान्न से लेकर व्यापारियों का सामान व लोगों को बिठाया जाता है. जहां नाविकों द्वारा मनमाने राशि की वसूली कि जाती है. वहीं अंचल प्रशासन द्वारा बहाल किए गये डेढ़ दर्जन निशुल्क सेवा नाव पर भी मनमानी कर सफर करने वाले लोगों से राशि वसूली की जाती है. ओवरलोड नाव चलाने वाले नाव पर न तो लाइफ जैकेट रहती है, न सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई व्यवस्था रहती है. इस बाबत पूछे जाने पर सीओ मोनी बहन ने जांच कर कार्रवाई की बात कही. सीओ ने कहा कि इससे पूर्व में सभी नाविकों को लिखित व मौखिक हिदायत दी गयी है. लेकिन जो नाविक प्रशासनिक निर्देश कीअनदेखी करते हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें