26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव में कॉलेज अधिकतम 80 हजार रुपये ही करेंगे खर्च

छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिये भी होगा मतदान

छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिये भी होगा मतदान, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर बनाये गये कमेटी की बैठक डीएसडब्लू सह कमेटी के संयोजक डॉ भवेशचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जहां चुनाव के रेगुलेशन सहित चुनाव से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर कमेटी के सदस्य डॉ जीसी पांडेय, डॉ संजय कुमार, डॉ अंशु कुमार राय, डॉ ओमप्रकाश आदि मौजूद थे. डीएसडब्लू ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के रेगुलेशन को संक्षिप्त रूप में हिंदी में कॉलेजों को उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि छात्र संघ के विभिन्न पदों के साथ कोषाध्यक्ष पद के लिये चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिये संबंधित कॉलेज के प्राचार्य को ही निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि विश्वविद्यालय केवल चुनाव के लिये ऑर्ब्जबर की नियुक्ति करेगा. इसके अतिरिक्त चुनाव से संबंधित सभी प्रक्रिया जैसे नामांकन, स्क्रूटनी, अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन, बैलेट पेपर की छपाई, मतदान केंद्रों का निर्धारण, मतदान व मतगणना का कार्य पूर्ण करेगी. वहीं चुनाव के लिये कॉलेज अधिकतम 80 हजार रुपये ही अपने कॉलेज मद से खर्च कर पायेंगे. जिसके लिये अलग से कॉलेजों को पत्र भेजा गया है, जबकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के टीए व अन्य भत्ता का भुगतान कॉलेज द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें