11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूट लाइन में लग गयी दुकानें, कांवरियाें की कतार नहीं लगने से मायूसी

रूटलाइन में कई जगहों पर कांवरियों की कतार नहीं पहुंचने के कारण यहां के दुकानदार काफी मायूस हैं.

संवाददाता, देवघर.

श्रावणी मेले से देवघर में अच्छे कारोबार के लिए बाहर से आये लोग अस्थायी व स्थानीय दुकानदार मेले को ध्यान में रखकर अपनी दुकानें लगाते हैं. लेकिन, कांवरियों की कतार रूट लाइन बीएड कॉलेज से सीधे आगे बढ़ जा रही है. पिछले तीन दिनों से यह सिलसिला जारी है. इससे रूट लाइन स्थित सुपर्व स्कॉलर स्कूल पथ, बरमसिया चौक, कुमोदिनी घोष रोड़, नंदन पहाड़ रोज, बेलाबगान, सिंघवा, चमारीडीह, कुमैठा स्टेडियम तक कांवरियों की कतार नहीं पहुंच रही है. इन जगहों पर कांवरियों की कतार नहीं पहुंचने के कारण यहां के दुकानदार काफी मायूस हैं. खासकर, चाय-पानी, नाश्ते व फल की दुकानें लगाने वाले लोगों में काफी चिंता देखी जा रही है. मेला के तीन दिनों में यह रूटलाइन सूनी पड़ी हुई है. स्थानीय दुकानदारों की माने तो पिछले वर्ष भी कांवरियों की कतार बेलाबगान मोड़ तक ही पहुंची थी. सिंघवा व उससे आगे रूट लाइन का पूरा हिस्सा खाली पड़ा था. इस बार भी यही हाल देखने को मिल रहा है. लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शायद कांवरियों की टोली रूटलाइन के पिछले हिस्से तक आ जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें