20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 पैनल अधिवक्ताओं का होगा इंटरव्यू के तहत चयन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय में अधिवक्ताओं का पैनल बनाया जाना तय किया गया है.

लखीसराय. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय में अधिवक्ताओं का पैनल बनाया जाना तय किया गया है. इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा व सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल 30 पैनल अधिवक्ता का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है, जिसका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए है. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार लखीसराय जिला के वैसे अधिवक्ता आवेदन दे सकते हैं, जिनको कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो, नालसा योजना के आलोक में ऐसे अधिवक्ता जो समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रूचि रखते हो या उनके लिए कार्य करना चाहते हैं, पूर्व में चयनित पैनल अधिवक्ता भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय में कार्यालय अवधि में दिनांक 26 जुलाई 2024 से छह अगस्त 2024 तक निबंधित डाक द्वारा अथवा हाथों हाथ लिया जायेगा. प्रत्येक आवेदन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय लखीसराय, पिन कोड 811311 के पते पर किया जायेगा. आवेदन की सूचना, प्रारूप चयन प्रक्रिया, समस्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय लखीसराय के सूचना पट पर देखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें