कजरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर आहर में नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय लड़की की डूबने से मौत हो गयी. मामला बुधवार के दोपहर का है. लड़की की पहचान विनती देवी के पुत्री संगीता कुमारी के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि संगीता अपने घर से आहर पर कपड़ा धोने व नहाने की बात बता कर गयी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार नहाने के दौरान पैर फिसल गया और वह डूब गयी. डूबने के दौरान उसके द्वारा आवाज लगायी गयी, जिसे सुनकर लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन दूर होने के कारण जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक वह डूब चुकी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कजरा थाना पुलिस ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद किया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. संगीता की मौत से उसकी मां कर रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. अब वह महिला अकेली हो गयी है. इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि यह लड़की पिछले दो साल से मदनपुर महादलित टोला में रह रही थी. इसके आधार कार्ड में पूर्वी चंपारण का पता है. इनके पिता का काफी पहले देहांत हो जाने के कारण अपनी मां के साथ कजरा स्थित मदनपुर महादलित टोला में रहकर अपना जीवनयापन कर रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है