अमरपुर. नगर पंचायत में विगत तीन दिनों से जारी सफाई मजदूरों की हड़ताल सफाई संवेदक के वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. जिसके बाद बुधवार को सफाई मजदूर अपने काम पर लौट गये. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद व वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में वार्ता की. सफाई मजदूरों ने संवेदक से मजदूरी बढ़ाने व कटौती की जा रही इपीएफ राशि की साक्ष्य का मांग की. जिस पर संवेदक ने मजदूरों को किसी भी कैफे से जाकर कटौती की गयी इपीएफ राशि का साक्ष्य निकलवा लेने की बात कहीं. साथ ही मजदूरों की मजदूरी 280 रुपये से बढ़ाकर 310 रुपये कर दिया गया. संवेदक ने वार्ता के क्रम में बताया कि मजदूरों का 24 प्रतिशत राशि प्रतिमाह इपीएफ में जमा हो रही है. उन्होंने मजदूरों से पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की अपील की. इस मौके पर वार्ड पार्षद पंकज दास, शंकर महतो, प्रदीप कुमार साह, संजीव कुमार साह, पिंटू मंडल, रेखा देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिट्ठू भगत समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है