15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वजन दवा वितरण कार्यक्रम की सफलता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सूबे के 13 जिले के साथ जिले में इस वर्ष आगामी 10 अगस्त से एमडीए राउंड चलाया जाना है.

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में आगामी 10 अगस्त से आयोजित होगा एमडीए कार्यक्रमसामूहिक भागीदारी से जड़ से खत्म होगा फाइलेरिया

किशनगंज.बचपन में होने वाला यह फाइलेरिया संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. इससे व्यक्ति के अंगों में असामान्य सूजन होती है. फाइलेरिया से ग्रसित लोगों को भीषण दर्द और सामाजिक भेदभाव भी सहना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है. महिलाओं और बच्चों की तुलना में, पुरुषों में इस संक्रमण के होने की आशंका दोगुना होती है. इसी क्रम में सूबे के 13 जिले के साथ जिले में इस वर्ष आगामी 10 अगस्त से एमडीए राउंड चलाया जाना है. जिले में इस कार्यक्रम में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी लोगों को उम्र के अनुसार फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा खिलाई जाएगी. जिले में एल्बेंडाजोल और डीइसी 2 तरह की दवाई खिलाई जाएगी. घर-घर जाकर ही लोगों को दवाएं खिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम की सफ़लता के लिए सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम के द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन, पिसीआई के पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शत-प्रतिशत कवरेज पर दें ध्यान

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा कि टीओटी के माध्यम से जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य 10 अगस्त से आयोजित एमडीए कार्यक्रम में शत-प्रतिशत योग्य आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन सुनिश्चित कराना है. वहीं जिला एवं प्रखंड स्तरीय समन्वय बैठक, गुणवत्तापूर्ण दवा खिलाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का क्षमतावर्धन सहित ससमय सभी आवश्यक गतिविधियों का कुशल क्रियान्वयन जरूरी है. जिसमें यह प्रशिक्षण बेहद कारगर साबित होगा. उन्होंने आगामी एमडीए राउंड की सफलता के लिए सभी सहयोगी संस्था के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, आशा, आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों को सहयोग करने की अपील की.

पहली बार बूथ निर्माण कर लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित किया जाना है

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा कि एमडीए में पहली बार बूथ निर्माण कर लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित किया जाना है. उन्होंने कहा कि बूथ का निर्माण आँगनबाड़ी, स्कूल, पंचायत, पीएचसी, सीएचसी सहित मेडिकल कॉलेज पर होगा. उन्होंने एमडीए की सफलता में बेहतर माइक्रोप्लान निर्माण, डीए( ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर) के प्रशिक्षण, हाउस एवं फिंगर मार्किंग पर विस्तार से जानकारी दी.

सामूहिक भागीदारी से जड़ से खत्म होगा फाइलेरिया

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आलम ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. रोग के प्रसार को नियंत्रित करने की दिशा में हर स्तर पर जरूरी प्रयास किया जा रहा है. इसमें समुचित सहयोग हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से फाइलेरिया का उन्मूलन संभव है. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया दिव्यांगता फैलाने वाली विश्व की दूसरी सबसे बड़ी बीमारी है. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को क्यूलेक्स मादा मच्छर काटती है, तो उसके शरीर में माइक्रोफाइलेरिया परजीवी पहुंच जाते हैं. यह मादा मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वह भी संक्रमित हो जाता है. छह माह से दो साल के भीतर माइक्रोफाइलेरिया परजीवी परिपक्व होकर कृमि में बदल जाता और प्रजनन कर अपनी तादाद बढ़ाता है. तब संक्रमित व्यक्ति में फाइलेरिया के लक्षण दिखना शुरू होते हैं. यह परजीवी रात नौ से दो के बीच ज्यादा सक्रिय होता है. इसलिए इसकी जांच भी रात नौ बजे के बाद ही होती है. अधिकांशत किशोरावस्था में यह संक्रमण प्रारंभ होता है. इससे उनमें कमजोरी, काम में रुचि न लेना, थकान, खेलने-कूदने में मन न लगना जैसे लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं.

लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आलम कहा कि यदि ज्यादा दिनों तक बुखार रहे, पुरुष के जननांग में या महिलाओं के स्तन में दर्द या सूजन रहे और खुजली हो, हाथ-पैर में भी सूजन या दर्द रहे तो यह फाइलेरिया होने के लक्षण हैं. तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर चिकित्सा शुरू करवाना सुनिश्चित करवाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें