16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक फोन कॉल में खराब स्ट्रीट लाइट की होगी मरम्मत

नगर निगम क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट को नियमित दुरुस्त रखने के लिए चार टीम गठित की गई है.

शहर में लगे स्ट्रीट व हाइ मास्ट लाइट को दुरुस्त करने के लिए चार टीम गठित

हजारीबाग.

नगर निगम क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट को नियमित दुरुस्त रखने के लिए चार टीम गठित की गई है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने सभी टीम के बिजली मिस्त्री और नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने निर्धारित वार्डों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. खराब लाइट को चिन्हित कर शीघ्र बनाने को कहा है. नगर आयुक्त ने शहरवासियों से भी अपील की है कि किसी वार्ड में लगे भैपर लाइट, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट खराब हो तो गठित टीम के पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर सूचना दें. सूचना मिलते ही निगम की टीम खराब लाइट को दुरुस्त करेगी. इन्होंने कहा कि निगम के 36 वार्डों के लिए तीन टीम बनाई गई है. जबकि एक टीम इमरजेंसी सूचना व कार्यों के लिए उपलब्ध रहेगी. वार्ड संख्या 1 से 12 के लिए बिजली मिस्त्री विजय कुमार राम मोबाइल नंबर 9031248911, वार्ड संख्या 13 से 24 के लिए बिजली मिस्त्री सुरेश कुमार गुप्ता मोबाइल नंबर 9852020127 और वार्ड संख्या 25 से 36 के लिए बिजली मिस्त्री शिव कुमार महतो मोबाइल नंबर 8102199429 और इमरजेंसी टीम के बिजली मिस्त्री अमरेंद्र मोबाइल नंबर 9572141438 पर लाइट बनाने के लिए सूचना दे सकते हैं. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में करीब 10 हजार 572 स्ट्रीट लाइट और 75 हाइ मास्ट लाइट लगे है. इन सभी लाइटो को बनाने की जिम्मेवारी सभी मिस्त्री को चिन्हित वार्डों में दी गई है. खराब लाइट से संबंधित सूचना नोडल पदाधिकारी जेई अविनाश कुमार 7050555931 पर भी दे सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें