13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व आदिवासी दिवस पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, फुटबॉल टूर्नामेंट का भी होगा आयोजन

विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने को लेकर आदिवासी समाज के लोगों की बैठक की गयी, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं कई अतिधियों को बुलाया जायेगा.

चितरा . विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने को लेकर थाना क्षेत्र की पलमा पंचायत में आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मजदूर नेता निर्मल मरांडी ने की, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नौ अगस्त को धूमधाम के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान आयोजन के लिए रूपरेखा की तैयारी पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. वहीं दूसरी ओर उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को भी विशेष रूप से आमंत्रित करने का निर्णय लिया. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी नृत्य संगीत का आयोजन करने पर भी सहमति प्रदान की गयी. वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर भी सहमति प्रदान की गयी. इस संबंध में आदिवासी समाजसेवी मनोज कुमार हेंब्रम ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मानने का निर्णय लिया गया है. कहा कि आयोजन को लेकर समिति का भी गठन किया गया है. मौके पर निर्मल मरांडी, मनोज कुमार हेंब्रम, प्रदीप टुडू, दक्षिण टुडू, सरकार हेंब्रम, नुनूलाल मुर्मू, विजय किस्कू, जीयाराम टुडू, रासीलाल हेंब्रम, सचिन मरांडी, विनोद सोरेन, राजाधन टुडू, सुकदेव हेंब्रम, महेश्वर हेंब्रम, चिरंजित टुडू, भीम मारंडी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें